One Liner Set - 2885

मनुष्य की आंसू में कौन - सा एंजाइम होता है जिससे जीवाणु मर जाते हैं?

यूरिएज


राष्ट्रीय राजमार्ग - 7 कितने राज्यों से होकर गुजरती है?

6 राज्यों से


एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्धचालक चिप किसकी बनी होती है?

सिलिकॉन की


किस वंश कोममलूक वंश के रूप में भी जाना जाता है?

गुलाम वंश


यह भारती हे वीर भारत उचित ही तुमने कही किस कवि की कविता की पंक्ति है?

मैथिलीशरण गुप्त की