One Liner Set - 2876

किसे 1950 ई. में गणतंत्र भारत का पहला केंद्रीय बजट पेश करने का गौरव हासिल हुआ?

जॉन मथाई को


अमेरिका ने दूसरा परमाणु बम कहाँ गिराया?

नागाशाकी पर


उच्च नयायालय के न्यायाधीशों को वेतन किस माध्यम से दिया जाता है?

भारत की संचित निधि से


अंग्रेजों के विरुद्ध किस विद्रोह में राजनीति से अधिक कृषकों की पृष्ठभूमि महत्त्वपूर्ण थी?

सतनामी विद्रोह में


पाकिस्तान के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे?

लियाकत अली खान