One Liner Set - 2870

राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना किस वित्तीय वर्ष में शुरू की गई?

वर्ष 1999-2000 में


अकशेरुकी का दूसरा सबसे बड़ा संघ कौन - सा है?

मोलस्का


कौन - सा आयोग राजनीतिक दलों के लिए आचार संहिता तैयार करता है?

निर्वाचन आयोग


डच गुयाना का नया नाम क्या है?

सूरीनाम


श्यामजी कृष्ण वर्मा इंडियन सोशलिस्ट पत्र का प्रकाशन कहाँ से करते थे?

लंदन से