One Liner Set - 2810

वासुदेव बलवं फड़के ने किस शासन आंदोलन का नेतृत्व किया था?

रामोसी आंदोलन का


नेशनल स्कूल ऑफ़ हाइड्रोलॉजी कहाँ स्थित है?

रुड़की (उत्तराखंड) में


वह कौन - सा बल है जिसके कारण कोई पिंड धरती के केंद्र की ओर खींचा चला आता है?

गुरुत्व बल


यूनाइटेड किंगडम का सबसे बड़ा व्यापारिक एवं औद्योगिक क्षेत्र कौन - सा है?

बर्मिघम


1857 ई. के विद्रोह का बिहार में 15 जुलाई 1857 से 20 जनवरी 1858 तक कहाँ केंद्र था?

जगदीशपुर में