One Liner Set - 2790

संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यसभा का गठन वर्णित है?

अनुच्छेद 80


यातायात संकुलित नगरों में भूरी वायु बनाने में कौन - सा गैस संबद्ध है?

नाइट्रोजन ऑक्साइड


राष्ट्रीय विधि दिवस कब मनाया जाता है?

26 नवम्बर को


भू-पटल मेंटल और कोर के रूप में पृथ्वी की आंतरिक संरचना का किसने विभाजन किया?

गाट ने


अंतरिक्ष में जाने वाली विश्व की प्रथम महिला कौन - सी थी?

वेलेंटीना तेरेश्कोवा