One Liner Set - 2782

दो देशान्तरों के मध्य की दूरी क्या कहलाती है?

गोरे


संगम काल में राज्य की आय का मुख्य स्त्रोत क्या था?

कृषि


सर्वाधिक सकल गैर निष्पक्षीय परिसम्पत्ति (Gross NPAS) वाला सार्वजनिक बैंक कौन - सा है?

भारतीय स्टेट बैंक


हिन्दू पर पादशाही का सिद्धांत किसने विकसित किया?

बाजीराव प्रथम ने


भारत ने नाभिकीय संलयन पर आधारित (तापीय नाभिकीय अभिक्रिया - हाइड्रोजन बम) प्रथम परीक्षण कब किया था?

11 मई 1998 को