One Liner Set - 3492
दूध को दही में स्कंदित करने वाला एंजाइम कौन - सा है?
रेनिन
कठोर जल से कैल्शियम और मैग्नीशियम निकालने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
जल मृदुकरण
जल की कठोरता को दूर करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
मृदुकरण
प्रदूषकों के रूप में फीनोलिक्स को गंदे पानी से किसका प्रयोग करके निकाला जा सकता है?
आयन विनिमय रेजिन तकनीक
अत्यधिक प्रदूषणकारी उद्योग किस कोटि में आते हैं?
लाल