One Liner Set - 3488
किसी अयस्क को वायु की अनुपस्थिति में उसके गलन-बिंदु से कम ताप तक गर्म करने को क्या कहते हैं?
निस्तापन
किसके अवक्षेपण के कारण स्टैलैक्टाइट और स्टैलैग्माइट बनते हैं?
CaCO3
एल्कोहल-जल मिश्रण से जल को अलग किसके द्वारा किया जा सकता है?
आसवन द्वारा
पानी से लोहा तथा मैगनीज किस प्रक्रिया से हटाए जाते हैं?
क्लोरीनीकरण
ठीक शून्य डिग्री सेल्सियस पर कटोरे में रखे बर्फ और पानी में क्या परिवर्तन आएंगे?
सारा पानी बर्फ बन जाएगा