One Liner Set - 3470
बाजार में बिकने वाला मानक 18 कैरेट सोना होता है -
82 भाग सोना और 18 भाग अन्य धातु
बर्तन बनाने में प्रयुक्त जर्मन सिल्वर एक मिश्रधातु (ऐलॉय) है -
कॉपर जिंक निकेल का
जंग से बचाने के लिए लोहे से बने पानी के पाइपों पर जस्ते की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं?
यशदीकारण
यशद-लेपन में लोहे पर किसकी परत चढ़ाई जाती है?
जस्ता
जिंक (जस्ता) का लेप लगा देने से लोहे में जंग नहीं लगती | इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
जस्ता चढ़ाना