One Liner Set - 3443

पृष्ठ तनाव किसके कारण पैदा होता है?

अणुओं के बीच ससंजक बल


जब शुद्ध जल में डिटर्जेंट डाला जाता है तो पृष्ठ तनाव -

घट जाता है


घड़ी के स्प्रिंग में भंडारित ऊर्जा है -

स्थितिज ऊर्जा


किसी व्यक्ति को मुक्त रूप से घूर्णन कर रहे घूर्णी मंच पर अपनी (कोणीय) चाल कम करने के लिए क्या करना चाहिए?

अपने हाथ बहार की ओर फैला दें


किसी शहतीर के संतुलन का कार्यकारी सिद्धांत किसका सिद्धांत होता है?

आघूर्ण