One Liner Set - 3421
सूर्य के विकिरण का पराबैंगनी प्रकाश किसकी परत के कारण पृथ्वी के वायुमंडल में नहीं पहुँच पाता?
ओजोन
किस स्थिति में दूर की चीजें फोकस से हटकर दिखाई देती है?
निकट दृष्टि दोष
उस दृष्टि दोष को क्या कहते हैं जिसमें किसी पदार्थ के एक तल में बिंदु केंद्र में दिखाई देते हैं जबकि दूसरे तल में बिंदु केंद्र से बाहर दिखाई देते हैं?
अबिंदुकता
दीर्घदृष्टि वाले व्यक्ति के लिए निकट बिंदु होता है -
25 सेमी. से अधिक
डाइऑप्टर किसकी इकाई है?
लेंस की क्षमता की