One Liner Set - 3410

तप्त जल के थैलों में जल का प्रयोग किया जाता है क्योंकि -

इसकी विशिष्ट ऊष्मा अधिक है


धातु की चायदानियों में लकड़ी के हैंडल क्यों लगे होते हैं?

लकड़ी ऊष्मा की कुचालक होती है


बर्फ को बुरादे में पैक क्यों किया जाता है?

बुरादा ऊष्मा का कुचालक होता है


ताप उत्क्रमण होता है -

धनात्मक ह्रास दर


प्रिज्म से गुजारने पर प्रकाश का कौन - सा रंग सबसे अधिक विचलन दर्शाता है?

बैंगनी