One Liner Set - 3394
सहारा रेगिस्तान में शुष्क पवन (हरमट्टन) किस दिशा की ओर उड़ती है?
पूर्व से पश्चिम की ओर
विलि-विलि (Willy-Willy) का अभिप्राय क्या है?
ऑस्ट्रेलिया के निकट उष्णकटिबंधीय चक्रवात
टाइफून प्राय: कहाँ आते हैं?
चीन और जापान के समुद्रों में
ऑस्ट्रेलिया में प्रभंजन (हरिकेन) का एक अन्य नाम क्या है?
विलि-विलि
अमेरिका में शीत लहर की वर्तमान अवधि का कारण क्या है?
ध्रुवीय बवंडर