One Liner Set - 3377

किसी नदी घाटी के चौड़ा होने का क्या कारण है?

पार्श्विक अपरदन (भू-क्षरण)


आंतरिक अपवाह द्वारा चिह्नित क्षेत्र कौन - सा है?

मरूस्थल


द्रवचालित क्रिया किस कारण से होने वाला एक प्रकार का अपरदन है?

प्रवाही जल


बाड़ा (क्राल) शब्द किसके लिए प्रयुक्त किया जाता है?

मसाई चरवाहे का बाड़ से घिरा गाँव


पीला रंग मंझोला कद एपिकैंथिक फोल्ड वाली तिरछी आँख किसका अभिलक्षण है?

मेंगोलॉयड