One Liner Set - 3368

एक ही समय में कंपन करने वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखाओं की शृंखला क्या कहलाती है?

सहभूकंप रेखाएं (होमोसीस्मल लाइंस)


विभ्रंश घाटी बनती है -

दो भ्रंशों के बीच


11 मार्च 2011 को जापान में आए जोरदार भूकंप एवं सुनामी द्वारा जिन न्यूक्लीय रिएक्टरों की भारी क्षति के फलस्वरूप विकिरण का रिसाव हुआ वे थे -

फुकुशीमा में


11 मार्च 2011 को जापान में आने वाले भयंकर एवं सुनामी ने देश के मुख्य द्वीप होंशू को हिला दिया है लगभग -

आठ फीट


सुनामी का मुख्य कारण क्या है?

समुद्री सतह पर भूकंप