One Liner Set - 3341

2011 की जनगणना के अंतिम परिणामों के अनुसार भारत में बाल लिंग अनुपात कितना है?

914


जुलाई 2011 में घोषित जनगणना के आँकड़ों के अनुसार सभी तक गावों में रहने वाले भारतीयों का प्रतिशत क्या है?

0.7


जुलाई 2011 में घोषित जनसंख्या के आँकड़ों के अनुसार शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में शिशु लिंगानुपात में कितनी प्रतिशत कमी है?

चार गुना


2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य की जनसंख्या सबसे कम है?

सिक्किम


वर्ष 2011 की जनगणना (अंतिम डाटा) के अनुसार कौन - सा संघ राज्यक्षेत्र बाल - लिंग (स्त्री-पुरुष) अनुपात के निचले स्थान पर है?

चंडीगढ़