One Liner Set - 3336

कोलकाता और दिल्ली किसके द्वारा जुड़े हुए हैं?

NH2


भारत में रेल के डिब्बे कहाँ बनाए जाते हैं?:

कपूरथला तथा पेराम्बूर


इन्टीग्रल कोच फैक्टरी कहाँ है?

पेराम्बूर (चेन्नई) में


भारतीय रेलों द्वारा कौन - सा नवीनतम निर्माण यूनिट स्थापित किया जा रहा है?

ह्वील फैक्टरी छपरा


भारत के किस नगर में दो रेलवे जोन का मुख्यालय है?

मुंबई