One Liner Set - 3325
भारत में किस क्षेत्र में अत्यधिक असिंचित खेती की जाती है?
दक्कन के पठार
जादुगुड़ा का संबंध किससे है?
यूरेनियम के खनन से
यूरेनियम के विशाल निक्षेप हाल में कहाँ पाए गए हैं?
कर्नाटक में
हाल में आंध्र प्रदेश का तुमलापल्ली किस सर्वाधिक निक्षेप (डिपोसिट) के लिए विश्व के नक्शे में आ गया है?
यूरेनियम निक्षेप
किसी खोज के लिए आंध्र प्रदेश में तुमलापल्ली विश्व के मानचित्र पर आ गया है?
सबसे बड़ी यूरेनियम खानें