One Liner Set - 3266
किसी राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी कौन होता है?
महाधिवक्ता
राज्य विधान सभा तथा लोक सभा में महिलाओं के लिए आरक्षण बिल में कितने आरक्षण की बात कही गयी है?
0.33
प्रथम भाषायी राज्य किसे बनाया गया था?
आंध्र प्रदेश
वह पहला राज्य कौन - सा है जिसने परिसीमन के अधीन कतदान कराया?
कर्नाटक
राज्यों को भाषाई आधार पर कब पुनर्गठित किया गया था?
1956 ई. में