One Liner Set - 3263
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाचन पर व्यय की अधितकम सीमा फरवरी 2011 में बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?
16 लाख
राष्ट्रीय राजनीतिक दल वह होता है जिसने पड़े कुल मतों का 6% प्राप्त कर लिया हो -
चार या अधिक राज्यों में
किसी राजनीतिक दल को पंजीकृत दल की स्थिति पाने के लिए कम - से - कम कितने प्रतिशत मत पाने चाहिए?
0.06
संसद के चुनावों में मत देने का अधिकार कैसा अधिकार है?
कानूनी अधिकार
किस दल ने दो वर्ष के समय में दो प्रधानमंत्री दिए?
जनता दल