One Liner Set - 3257
न्यायपालिका द्वारा बनाए गए कानून को क्या कहते हैं?
निर्णय विधि
सबसे पहले किस उच्च न्यायालय ने घोषणा की थी किबंद असंवैधानिक है?
केरल
उच्चतम न्यायालय ने किस मामले में भौतिक अधिकारों की प्रमुखता राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों से ऊपर स्थापित की?
गोलकनाथ का मामला
उच्च न्यायालय में अपील की जा सकती है यदि सत्र न्यायालय ने दंड दिया हो -
7 वर्ष से अधिक का दंड
भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरीक्षण आधारित है -
विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया पर