One Liner Set - 3245

संसद के किसी सदन के दो सत्रों के बीच अंतराल किससे अधिक नहीं होना चाहिए?

छ: महीने


किसी विधानमंडल के किसी सदस्य द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को जनमहत्त्व का अविलंब मामला मानते हुए जो चर्चा की जाती है उसे क्या कहते हैं?

स्थगत प्रस्ताव


यदि संसद किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिए कोई समिति नियुक्त करे तो उसे क्या कहते हैं?

तदर्थ समिति


मंत्रिपरिषद में कौन शामिल नहीं है?

कैबिनेट सचिव


केंद्रीय मंत्रिपरिषद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव कहाँ प्रस्तुत किया जा सकता है?

केवल लोक सभा में