One Liner Set - 3239
भारत के उपराष्ट्रपति पर अभियोग किसके द्वारा लगाया जा सकता है?
राज्य सभा
भारत में सरकार की संसदीय प्रणाली कहाँ से ग्रहण की गई है?
ब्रिटिश संविधान
सरकार के संसदीय रूप का विचार कहाँ से लिया गया है?
ब्रिटेन
भारतीय संसद के अपर हाउस को किस नाम से जाना जाता है?
राज्य सभा
भारत में संसदीय ढाँचे में दो अस्थायी सदनों का नाम बताइए?
लोक सभा और विधान सभा