One Liner Set - 3201
चिटगांव शस्त्रागार पर धावा किसके नेतृत्व में बोला गया?
सूर्य सेन
गांधी-इर्विन समझौते पर हस्ताक्षर कब हुए थे?
5 मार्च 1931 में
कौन - से गोलमेज सम्मेलन में महात्मा गांधीजी ने भाग लिया था?
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन 1931
उस राज्य पुनर्गठन आयोग का अध्यक्ष कौन था जिसने भाषाई आधार पर राज्यों का पुन: सीमांकन करने की सिफारिश की थी?
फजल अली
स्वतंत्र भारत में पहली गैर-कांग्रेस सरकार किस राज्य में बनी थी?
केरल