One Liner Set - 3192

किस अधिनियम की महत्त्वपूर्ण विशेषता प्रांतीय स्वायत्तता थी?

भारत सरकार अधिनियम 1935 द्वारा


1919 अधिनियम मेंद्विशासन धारणा को जिस व्यक्ति ने परिचित कराया वे थे -

मांटेग्यू


द्वैध शासन किस गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट द्वारा लागू किया गया था?

1919 के


1921 नरेन्द्र मंडल या चेंबर ऑफ़ प्रिंसिज किसके द्वारा आरंभ किया गया?

ड्यूक ऑफ़ कैन्नॉट


रौलेट एक्ट 1919 किसके काल में लागू किया गया था?

लॉर्ड चेम्सफोर्ड