One Liner Set - 3181

भारतीय अशांति का जनक किसे समझा जाता है?

बाल गंगाधर तिलक


कौनयंग इंडिया औरहरिजन का संपादक था?

महात्मा गांधी


उपन्यासनीलदर्पण का अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया था?

मधुसूदन दत्त


अमर राष्ट्रीय गीतवंदे मातरम के रचयिता कौन हैं?

बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्ययाय


यह किसने कहा था इस समय मध्य-रात्रि होते ही जब संसार सो रहा है भारत जीवन तथा स्वतंत्रता के लिए जाग उठा है|?

जवाहरलाल नेहरु