One Liner Set - 3179

करेंगे या मरेंगे - गांधीजी ने राष्ट्र को यह मंत्र किस जन-आंदोलन के अवसर पर दिया था?

भारत छोड़ो आंदोलन


करो या मरो का प्रसिद्ध नारा किसने दिया था?

महात्मा गांधी


इन्कलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया था?

भगत सिंह


अकबर जहाँगीर को किस नाम से पुकारता था?

शेखो बाबा


राष्ट्रीय संघर्ष के दौरान प्रसिद्ध समाचार-पत्र केसरी का संस्थापक-संपादक कौन था?

लोकमान्य तिलक