One Liner Set - 3170

रणजीत सिंह की राजनीतिक राजधानी लाहौर थी| किस नगर को उसकी धार्मिक राजधानी कहा जाता है?

अमृतसर


किस गवर्नर-जनरल ने रोपड़ में रणजीत सिंह का बड़े सम्मान के साथ स्वागत किया था?

विलियम बेंटिक


अवध के स्वायत्त राज्य का संस्थापक कौन था?

सआदत खां


सरकार काकम्पनी सेसम्राट को अंतरण लॉर्ड कैनिंग द्वारा 1 नवम्बर 1858 को कहाँ घोषित किया गया था?

इलाहाबाद में


दूसरे एंग्लो-मैसूर युद्ध में गवर्नर-जनरल कौन था?

वारेन हेस्टिंग्स