One Liner Set - 3166
नाना साहब के नाम से कौन प्रसिद्ध था?
बालाजी बाजीराव
जिस समय 1761 में पानीपत की तीसरी लड़ाई में अहमद शाह अब्दाली ने मराठों को हराया उस समय दिल्ली का शासक कौन था?
शाह आलम II
प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध कौन - सी संधि द्वारा समाप्त हुआ था?
सालबाई
पेशवा प्रथा ब्रिटिश द्वारा किस पेशवा के काल में समाप्त की गई थी?
बाजीराव II
अंग्रेजों द्वारा कलकत्ता में निर्मित दुर्ग का नाम क्या है?
फोर्ट विलियम