One Liner Set - 3151
भक्ति-प्रचारक शंकरदेव ने प्रादेशिक भाषाओं में किसका उपयोग करके उसे लोकप्रिय बनाया था?
असमिया
शिवाजी के समसामयिक मराठा संत का क्या नाम था?
संत तुकाराम
ऐनालेक्ट्स पवित्र ग्रंथ किसका है?
कन्फ्यूशसवाद (कन्फ्यूशियन धर्म) का
विजयनगर राज्य की स्थापना किसने की थी?
संगम वंश ने
विजयनगर के शासकों ने किस भाषा को प्रोत्साहित किया?
तमिल तेलुगू और संस्कृत को