One Liner Set - 3723
विश्व व्यापार संगठन के साथ समझौते के अनुसार भारतीय पेटेंट अधिनियम 1999 में संशोधित किया गया था| वह अधिनियम किस वर्ष में लागू हुआ था?
1970
विदेशों से कार्य कर रहे भारतीय बैंक का लाभ किसका भाग है?
विदेश में अर्जित उद्यम वृत्त्सि से आय
नकद मजदूरी ज्ञात होते हुए यदि किसी अर्थव्यवस्था में कीमत स्तर में वृद्धि होती है तो वास्तविक मजदूरी -
घटेगी
किस अवधि के दौरान केंद्र सरकार के कर्मचारियों का वेतन कम किया जा सकता है?
वित्तीय आपात काल
किसी पण्य पर उत्पाद शुल्क देय होता है -
उसके उत्पादन के सन्दर्भ में