One Liner Set - 3720
आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओ.ई.सी.डी.) की एम्प्लायमेंट आउटलुक 2007 रिपोर्ट के अनुसार 2000 से 2005 तक भारत में हर वर्ष सृजित नौकरियों की संख्या है -
11 मिलियन
विन्टेज कारें वे कारें हैं जिनका निर्माण हुआ था -
वर्ष 1918 और 1930 के बीच में
भारत का कौन - सा उद्योग बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नियुक्त करता है?
वस्त्र उद्योग
कृषि उत्पादों का श्रेणीकरण और मानकीकरण किसके माध्यम से होता है?
विपणन और निरीक्षण निदेशालय
तेलहन उत्पादन कार्यक्रम (ओ.पी.पी.) कब प्रारंभ किया गया था?
1990