One Liner Set - 3711

पूर्ण प्रतियोगिता के अंतर्गत किसी फर्म का मांग वक्र होता है -

OX- अक्ष पर क्षैतिज


2011-12 के बजट में 2011-12 के लिए राजकोषीय घाटा (सकल घरेलू उत्पाद का %) प्रक्षेपित किया गया है -

4.6 पर


वित्त मंत्री द्वारा 28-2-2011 को प्रस्तुत 2011-12 के बजट में वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से 80 वर्ष से कम तक) की आय कर में छूट की सीमा बढ़ाकर कर कितनी कर दी गई है?

रु. 2.50 लाख


वर्ष 2011-12 के रेलवे बजट के अनुसार पुरुषों के लिए वरिष्ठ नागरिक छूट बढ़ा दी गयी है -

30% से 40% तक


इंदिरा आवास योजना किन लोगों को आवास में सहायता देने वाली योजना है?

गरीब ग्रामीणों को आवास