One Liner Set - 3697
प्रतिस्पर्द्धी माल के आयात पर प्रतिबंध लगाते हुए घरेलू उद्योगों को प्रोत्साहित करने की नीति को क्या कहा जाता है?
संरक्षण नीति
उत्पादक माल को यह भी कहा जाता है -
पूंजीगत माल
बैंक के किसी ग्राहक को अपने चालू खाते में जमा राशि से अधिक के चेक काटने के लिए दी गई अनुमति को क्या कहते हैं?
ओवरड्राफ्ट
जब किसी वस्तु की मांग वक्र एक्स-अक्ष के समानांतर हो तब उस वस्तु की मांग-लोच होती है -
पूर्ण
पूरी तरह बिना लोच की मांग किसके बराबर है?
शून्य