One Liner Set - 3691

एक्जिम पॉलिसी 2002-07 ने 2007 तक वैश्विक व्यापार में हिस्सा प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है -

1.0% का


भारत में कृषि वस्तुओं के संबंध में न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रापण मूल्य आदि से संबंधित आयोग है -

कृषि लागत और मूल्य आयोग


किसी मुद्रा (करेंसी) के अधिकीलन का अर्थ है मुद्रा के मूल्य को इस पर निर्धारित करना -

उच्चतर स्तर पर


नकद आरक्षण अनुपात तथा खुले बाजार की संक्रियाओं में विचरण किसके साधन हैं?

मौद्रिक नीति


विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई थी?

1995 में