One Liner Set - 3684
भारत में पंचवर्षीय योजना के प्रारूप का अनुमोदन किया जाता है -
राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा
भारत सरकार की प्रथम पंचवर्षीय योजना किस पर आधारित थी?
हैरॉल्ड-डोमर मॉडल
कौन - सी पंचवर्षीय योजना केवल चार वर्ष की थी?
पांचवीं
महालनोबिस मॉडल का संबंध किस पंचवर्षीय योजना के साथ जोड़ा गया है?
दूसरी पंचवर्षीय योजना
द्वितीय पंचवर्षीय योजना आधारित थी -
महालनोबिस मॉडल पर