One Liner Set - 3677
अन्य बातें समान होने पर किसी वस्तु की मांग की मात्रा में कमी किस कारण से हो सकती है?
उस वस्तु की कीमत में वृद्धि
मांग का नियम किस पर आधारित है?
उपभोक्ता की प्राथमिकता
मांग का एक सामान्य नियम हैमांगी गई मात्रा बढ़ती है -
कीमत घटने के साथ
मांगजन्य स्फीति एक स्थिति है -
अधिक मांग की
किसने स्वायत्त निवेश को प्रेरित निवेश से पृथक किया था?
जॉन रॉबिन्सन