One Liner Set - 3658

जब आयात और निर्यात द्वारा किसी देश में आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित करने दिया जाता है तो उस अर्थव्यवस्था को क्या कहते हैं?

खुली अर्थव्यवस्था


विश्वव्यापी महान मंदी किस वर्ष आई?

1929 में


अत्यधिक मंदी किस काल में आई?

वर्ष 1929-34


राज्य सरकार को सबसे अधिक राजस्व दिलवाने वाला कर कौन - सा है?

बिक्री कर


भारत सरकार का सबसे अधिक राजस्व अर्जित करने वाला एक मात्र स्त्रोत क्या है?

प्रत्यक्ष कर