One Liner Set - 3656

बहु धात्विक ग्रंथिकाएं (इन्हें मैंगनीज ग्रंथिकाएं भी कहते हैं) संकेंद्रणों में कहाँ पाई जाती हैं?

गहरे महासागर के तलों में


आयोडीन परीक्षण किसका पता लगाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?

कार्बोहाइड्रेट


गिफन (निम्न स्तरीय) तथा घटिया माल पर विचार करते समय हमें यह ज्ञात होता है कि -

गिफन माल घटिया भी अवश्य होगा


किसी उद्यमी द्वारा विज्ञापन तथा जन-संपर्क पर किया गया खर्च उसके किस प्रकार के व्यय का हिस्सा है?

मध्यवर्ती उपभोग


बिना-बीमायोग्य अथवा अनिश्चितता जोखिम है -

प्रचलन (फैशन) में परिवर्तन