One Liner Set - 3643
किस पेड़ की छाल मसाले के रूप में प्रयोग की जाती है?
दालचीनी
वाणिज्यिक मूल्य वाला कॉर्क किससे प्राप्त होता है?
क्वेर्कस स्पे.
कॉफ़ी कोको और कोला गिरि में प्राकृतिक रूप से पया जाने वाला एल्केलाइड क्या है?
कैफीन
झाड़ी (क्षुप) के किस भाग से कपास का रेशा निकाला (Extract) जाता है?
बीज से
विश्व में सबसे लंबा पौधा कौन - सा है?
यूकेलिप्टस