One Liner Set - 3622

जीन जो बहु प्रभावों को प्रदर्शित करत है क्या कहलाती है?

प्लीओट्रोपिक


काफी संख्या में कम समय में ही एक जैसे पौधे किस प्रणाली से उत्पन्न किए जा सकते हैं?

ऊतक संवर्धन तकनीक से


किसी पादप का वह हिस्सा जो दूसरे पादप पर लगाया जात्ता है क्या कहलाता है?

कलम


कृन्तक (क्लोन) किससे प्राप्त इकाईयों का समूह है?

सूक्ष्मप्रवर्धन


जलसंवर्धन क्या है?

तरल संवर्धन मीडियम में पादप वृद्धि