One Liner Set - 3615
किसी जीवित देह के भीतर कोशिका या ऊतक की मृत्यु को क्या कहते हैं?
नेक्रॉसिस
नवजात शिशु की 3 माह तक की आयु के अध्ययन को क्या कहते हैं?
नियोनेटॉलोजी
किसका संबंध वनवर्धन (सिल्विकल्चर) के साथ है?
जंगली फसलें
शहद की मक्खी का विष कैसा होता है?
अम्लीय
अधिक ठंडे क्षेत्रों में रहने वाले जंतुओं का फर उनके किस काम आता है?
वायु को फंसा कर उन्हें गरम रखता है