One Liner Set - 3594

वह विषाणु जो कैप्सिड हीन होता है लेकिन केवल न्यूक्लिक अम्ल युक्त होता है क्या कारण है?

वायरिऑन


मुख से लिए जाने वाले पोलियो वैक्सीन का विकास किसने किया था?

अल्बर्ट साबिन


पोलियो की रोकथाम के लिए पहली प्रभावी वैक्सीन किसने बनाई थी?

जोनास ईण साल्क


पोलियो का विषाणु (वायरस) शरीर में किस प्रकार प्रवेश करता है?

संदूषित खाद्य और पानी से


इंटरफेरोन किसकी अनुक्रिया में संशलिष्ट होने हैं?

विषाणु