One Liner Set - 3573

निकट दृष्टि (मायोपिया) रोग का संबंध किससे है?

आँख


बुद्धि का केंद्र कहाँ स्थित है?

प्रमस्तिष्क में


मुख्यत: किसकी उपस्थिति के कारण मानव शरीर उच्च वायुमंडललीय दाब के अंतर्गत भी बिना कुचला रहता है?

दृढ़ पेशी विन्यास


जब कोई व्यक्ति रोता है तो इसके सक्रियण के कारण नाक से जल विसर्जन होता है -

अश्रुकारी ग्रंथि


वर्णांध व्यक्ति -

कुछ रंगों के बीच भेद नहीं कर पाता