One Liner Set - 3566

पीयूष ग्रन्थि शरीर में किस स्थान पर स्थित होती है?

मस्तिष्क के आधार में


मानव शरीर में वे नियंत्रण केंद्र कहाँ है जो भूख पानी संतुलन तथा शरीर के तापमान को विनियमित करते हैं?

हाइपोथैलेमस


मानव शरीर की कौन - सी ग्रंथि पीयूष ग्रंथि से हॉर्मोनों के रिसाव को नियंत्रित करती है?

हाइपोथैलेमस ग्रंथि


मानव शरीर की सबसे बड़ी मिश्रित ग्रंथि कौन - सी है?

अग्न्याशय


स्तनपायी में सबसे बड़ी ग्रंथि कौन - सी होती है?

यकृत