One Liner Set - 3564

दिल की फुसफुसाहट (मरमर) से क्या पता चलता है?

दोषपूर्ण कपाट (वाल्व)


कौन - सी शिरा फेफड़ों में हृदय में शुद्ध रक्त लाती है?

फुप्फुस शिरा


मानव हृदय में कक्षों (Chambers) की संख्या कितनी है?

चार


मानव हृदय में कितने वाल्व (Valve sets) होते हैं?

चार


पहला सफल हृदय प्रत्यारोपण किसने किया था?

सी. एन. बर्नार्ड ने