One Liner Set - 3523
मोटरकार के धुंए से मानसिक रोग पैदा करने वाला प्रदूषक है -
Pb
वायु प्रदूषण का विभव वायुसंचार-गुणांक कितना होने पर बढ़ जाता है?
>11.000m2/s
विकृतीकृत स्पिरिट एथेनॉल का मिश्रण है -
पाइरिडीन के साथ
नैफ्थलीन का मुख्य स्त्रोत क्या है?
कोल-तार
पूर्ववर्ती संयुक्त सोवियत रूस के चेरनोबिल नाभिकीय ऊर्जा केंद्र में वह दुर्घटना कब हुई थी जिससे वहां वायुमंडल में रेडियो-न्यूक्लाइड फैले गये थे?
1986