One Liner Set - 3502

परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धांत पर काम करता है?

विखंडन


नाभिकीय विखंडन के दौरान शृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए न्यूट्रानों का अवशोषण करने के लिए प्रयुक्त दो तत्व हैं -

बोरॉन और कैडमियम


परमाणु रिएक्टर में प्रयुक्त ईंधन कौन -सा होता है?

यूरेनियम


नाभिकीय रिएक्टरों में ग्रेफाइट का प्रयोग किया जाता है -

विमंदक के रूप में


न्यूक्लियर रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है?

नियामक (Moderator)